उत्तराखंड से बड़ी खबर

चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना को सीएम ने बताया भीषण,सवा सौ लोगों के लापता होने की जताई आशंका,2 पुलिस कर्मी भी लापता

देहरादून
चमोली में आई आपदा पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री ने आपदा को बताया भीषण

ग्लेशियर टूटने पर घटी आपदा – सीएम

ऋषि पावर प्रोजेक्ट को नुकासन हुआ

जिसमे करीब 28 लोग और दो पुलिस कर्मी लापता है

एनटीपीसी के प्रोजेक्ट में 175 मजदूर काम कर रहे थे,एक टनल में 15 और दूसरी टनल में 35 लोग फंसे है

7 शव अभि तक बरामद हुए है

सेना और एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है

रेणी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है – सीएम

1 पुल और 4 झूला पुल छतिग्रस्त हुए है

मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी का दो बार फोन आया है

दोनों बार हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया

गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रपति का भी फोन आया है

बिहार के मुख्यमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री ने भी फोन कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया है

मुकेश अम्बानी के बेटे अनन्त अम्बानी ने भी फोन कर अपने स्तर से मदद करने की बात कही है

5 ग्रामीणों के लापता और 180 मवेशियों के भी बहने की खबर है

मृतकों के परिजनों को सरकार 4 – 4 लाख रुपये देगी

अभी किस वजह से हादसा हुआ है इसका पता नही चल पाया है

विशेषज्ञ ही घटना के बारे में बता सकते है

 पानी के बहाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है पानी का लेबल सामान्य है

चमोली के मैठान गांव के आगे पानी साफ हो गया था

सवा सौ लोगो की लापता होने की संभावना सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!