उत्तराखंड शिक्षा विभाग को मिला नया अपर सचिव और महानिदेशक,जिले की बजाय अब शिक्षा विभाग सम्भालेंगे भौदौरिया
देहरादून। उत्तराखंड शासन के द्वारा आज 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लेकिन 11 अधिकारियों के किए गए तबादलों में सबसे चौंकाने वाला जो तबादला देखने को मिला है। वह अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया का रहा है। जी हां यूं तो अधिकारियों के तबादला होना कोई बड़ी बात नहीं है । लेकिन यदि किसी जनप्रतिनिधि के शिकायत करने के बाद किसी अधिकारी का तबादला होता है, तो उसे उसी रूप में देखा जाता है। जी हां अल्मोड़ा के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अल्मोड़ा जिले के अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया के खिलाफ शीतकालीन सत्र में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया था । जिसके बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अल्मोड़ा जिला अधिकारी पर क्या कोई कार्यवाही देखने को मिलेगी । लेकिन इस बीच कार्रवाई तो देखने को नहीं मिली है। लेकिन उनका तबादला अल्मोड़ा जिले से कर दिया गया है। जिसे इस रूप में भी देखा जा रहा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जो विशेषाधिकार हनन का मामला उनके खिलाफ उठाया था। उसी के तहत उनका तबादला किया गया है। अब नितिन सिंह भदौरिया को अल्मोड़ा जिला अधिकारी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही विद्यालय शिक्षा महानिदेशक का भी जिम्मा नितिन भदौरिया को दिया गया है, अभी तक शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम शिक्षा महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे । लेकिन अब नितिन भदौरिया विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की भी जिम्मेदारी देखेंगे। ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी को किस तरीके से नितिन भदौरिया बखूबी निभाते हैं। क्योंकि शिक्षा विभाग में किसी भी आईएएस अधिकारी के काम करने के लिए बहुत कुछ और सरकार का ध्यान भी शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने पर ऐसे में किस तरीके से शिक्षा विभाग में नितिन भदौरिया काम करते हैं इस पर सभी की नजरें रहेंगे