कोरोना के खात्मे को लेकर भाजपा विधायक विनोद कंडारी का बड़ा फैसला,1 माह का वेतन और और विधायक निधि से 15 लाख रुपये करेंगे खर्च
देहरादून । कोरोना वायरस को मात देने को लेकर जहां केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार इस महामारी को रोकने के लिए तमाम तरह के उपाय अपना रही है, वही उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी विधायकों से 15 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने जिले के सीएमओ को देने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रदेश के विधायकों ने अपनी – अपनी विधायक निधि से सीएमओ को बजट जारी भी कर दिया है, वहीं देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए टिहरी जिले के सीएमओ को देने के साथ ही अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है । भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भी भेजा है, उनके मार्च माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया जाए, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी कदमो को उठाने के लिए खर्च किया जाए, अपणु उत्तराखंड से बात करते हुए भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से इस महामारी को खत्म करने के लिए कदम उठाए हैं वह वास्तव में एक नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरीके से कोरोना की रोकथाम को लेकर कड़े फैसले लेने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं, उससे कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है।