पुलिस कर्मियों की रैंकर भर्ती लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी,खास निर्देश जारी
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग के द्वारा विभागीय पदोन्नति के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी । आपको बता दें कि उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर रैंकर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। दोनों पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गई है। खास बात यह है कि पुलिस कर्मियों की सहूलियत को देखते हुए उनका परीक्षा केंद्र उनके तैनाती स्थल के नजदीक किया गया है । इसी दृष्टि के तहत देहरादून, हरिद्वार,पौड़ी,टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं उधम सिंह नगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में उप निरीक्षक की परीक्षा के लिए 10918 तथा द्वितीय पाली में मुख्य आरक्षी की परीक्षा के लिए 10529 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
सभी अभ्यार्थी उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट या उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग की वेबसाइट वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं । साथ ही रैंकर्स भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सादे कपड़ों में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है। लिखने के लिए पेन भी आयोग के द्वारा दिया जाएगा।