Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबरशिक्षा विभाग से बड़ी खबर

शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर,मुकुल सती से हटाई गई दो बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है,जी हां शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा विभाग के प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारी मुकुल कुमार सती से 2 बड़े प्रभार हटा दिए हैं । प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल का प्रभार हटाने के साथ ही नैनीताल डायट के प्राचार्य का पद मुकुल कुमार सती से हटा दिया गया है। अब मुकुल कुमार सदी के पास निदेशक समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी रहेगी हालांकि अभी तक मुकुल कुमार सती समग्र शिक्षा निदेशक के साथ कुमाऊं मंडल एडी और डायट प्राचार्य की भूमिका भी निभा रहे थे। मुकुल कुमार सती की गिनती शिक्षा विभाग में सबसे काबिल अफसरों में एक है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग लगातार कई जिम्मेदारियां उन पर सौंपता आया हैऔर मुकुल कुमार सती एक साथ कई जिम्मेदारियों का बखूबी से निर्वहन भी करते हैं। यही वजह है कि शिक्षा विभाग में उन्हें सबसे काबिल अवसर के रूप में सबसे आगे देखा जाता है। कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि अब देहरादून में समग्र शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी के साथ उन्हें कोई और बड़ी जिम्मेदारी भी शिक्षा विभाग दे सकता है। हालांकि अब देखना यही होगा कि आखिर मुकुल कुमार सती को समग्र शिक्षा निदेशक के साथ कब तक शिक्षा विभाग दूसरी बड़ी जिम्मेदारी सौंपता है। आपको साथ ही बता दें कि को भी कोविड काल में बेहतर काम करने के लिए कुछ महीनों पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुकुल कुमार सती को सम्मानित भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!