उत्तराखंड से बड़ी खबर,कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर,महिलाओं के लिए घसियारी योजना होगी शुरू
देहरादून
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
बैठक में आए 7 प्रस्ताव
7 फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर
1. मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को मंजूरी…योजना के तहत टोटल मिक्स्ड एनिमल राशन को लाभार्थियों के घर तक पहुंचाया जाएगा. ..एक लाख से अधिक लाभार्थियों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा सायलेज, और टोटल मिक्स्ड एनिमल राशन के ब्लॉक
2- जल जीवन मिशन कार्यक्रम के संरचनात्मक ढांचे में अपर परियोजना निदेशक एवं अधीक्षण अभियंता के दो पदों को मंजूरी
3- महाकुंभ के मद्देनजर हजार बेड के हॉस्पिटल के बजाए अब बनेगा 600 बेड का 50 आईसीयू बेड युक्त अस्पताल
4- पुलिस दूरसंचार सेवा नियमावली में प्रमोशन को लेकर संशोधन … अब 2 साल की जगह 10 साल के बाद होगा प्रमोशन
5- सँस्कृत विद्यालयो में कार्यरत ऐसे 57 शिक्षकों को जो विद्यालय में सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत नहीं थे… परंतु पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों को पढ़ा रहे थे.. को भी 155 शिक्षकों की भांति बढ़ा हुआ वेतन देने को मिली मंजूरी
6- वन भूमि पर दी गई लीज के वार्षिक लीज रेंट के निर्धारण में किया गया बदलाव
7- उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम में संशोधन… मंडी अध्यक्ष का पद नॉमिनेट करने के लिए किया गया संशोधन अब एक बार के लिए सरकार कर सकेगी मंडी अध्यक्ष को नामित