उत्तराखंड से बड़ी खबर,राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम तीरथ को लिखी चिट्ठी,मन की बात चिट्ठी में की बयां
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर प्रदेश के विकास के लिए तत्कालीन व दीर्घकालीन योजनाओं पर विचार पूर्वक कार्य करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया। कोश्यारी ने भूमि सुधार का विकास के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि तत्काल एक भूमि सुधार आयोग का गठन करना चाहिए। राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश बनने के 20 वर्ष बाद भी उत्तराखंड में भूमि सुधार पर काम नहीं हो सका। पर्वतीय क्षेत्र में भूमि को आवश्यकता से अधिक वर्गों में बांटा गया, तथा संयुक्त खाता खतौनी के कारण भू स्वामियों का अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विसंगति को दूर करने के लिए एक कृषि सुधार आयोग का गठन किया जाना चाहिए। जो गहन अध्ययन कर जन उपयोगी सुधारों को क्रियान्वित कर सके ।
आयोग में प्रदेश की भौगोलिक व भू राजस्व स्थिति की जानकार प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को नामित किया जा सकता है। पत्र में उत्तराखंड के नए तीर्थ व पर्यटक स्थलों को मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित करने का सुझाव देते हुए कोश्यारी ने कहा है गैरसैण चौखुटिया,बड़कोट नौगांव, लाखामंडल व धारीमुक्तेश्वर रामगढ़ जैसे अन्य अनेक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्रों का विकास टाउनप्लानर या विदेशी विशेषज्ञों की मदद से किया जाना चाहिए। राज्यपाल कोश्यारी ने बैजनाथ गरुड़,सोमेश्वर लाधिया, बागेश्वर कपकोट,घाटी चौखुटिया भिकियासैंण मासी तथा टिहरी में बाल गंगा घाटी जैसे क्षेत्रों को कृषि व बागवानी के लिए सुरक्षित रखने पर विचार करने का सुझाव भी पत्र में दिया।