कोरोना वायरस के चलते परीक्षा केंद्रों पर फंसे शिक्षक,विभाग से लगा रहे मदद की गुहार
देहरादून। कोरोना वायरस के चलते बेशक उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो गई है, वही बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कर रहे शिक्षक परीक्षा केंद्रों के आसपास ही फंस गए हैं । लॉक डाउन होने के चलते प्रदेश के कई सौ शिक्षक अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में लॉक डाउन के चलते आवाजाही पर भी पूरी तरीके से पाबंदी लगी हुई है । ऐसे में शिक्षकों के समझ नहीं आ रहा है कि वह घर जाएं तो कैसे जाएं,कई शिक्षक सोशल मीडिया पर अपने घर पहुंचने को लेकर मदद भी मांग रहे हैं । वही राजकीय शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने शिक्षा निदेशक आर के कुंवर से बात की है कि जो शिक्षक परीक्षा केंद्रों के आसपास फंसे हुए हैं उन्हें शिक्षा विभाग घर पहुंचाने के लिए प्रशासन के द्वारा व्यवस्था करें । राम सिंह चौहान का कहना है कि वह उन शिक्षकों की पीड़ा को समझते हैं जो इस समय अपने परिवार से दूर हैं । क्योंकि इस महामारी के चलते हर कोई जहां अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, वही कई शिक्षक ऐसे हैं जो घर से दूर है और परीक्षा केंद्रों पर फंसे पड़े है,इसलिए वह शिक्षा विभाग के साथ सरकार से भी मांग करते है ऐसे शिक्षकों को घर पहुंचाने का इंतजाम किया जाए।