उत्तराखंड से बड़ी खबर

कर्मकार कल्याण बोर्ड के फैसलों पर कांग्रेस ने पूछा सवाल,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के लिए फैसले थे सही या फिर अब हरक के फैसले हैं सही

देहरादून।  उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही हर की खनक फिर से नजर आने लग गई है,जी हां त्रिवेंद्र सरकार में श्रम मंत्री होने के बावजूद भी कर्मकार कल्याण बोर्ड में हरक सिंह रावत के द्वारा किए गए कामों की जांच और उनके लिए गए निर्णय को जहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलट दिया था वही उनके कई करीबियों को बोर्ड से भी हटा दिया गया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बनने के बाद हरक सिंह रावत ने पहले बोर्ड की सचिव को हटा दिया है और उसके बाद जिन 38 कर्मचारियों को त्रिवेंद्र सरकार में हटाया गया था उन्हें हरक सिंह रावत ने उसी दिन से बहाल भी कर दिया है,जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा की सरकार और भाजपा से सवाल पूछा है कि आखिर भाजपा को जनता को यह बताना चाहिए कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में जो फैसले त्रिवेंद्र सरकार ने लिए थे वह सही थी या अब जो फैसले हरक सिंह रावत ले रहे हैं वह सही हैं। क्योंकि कर्मकार कल्याण बोर्ड में बड़ा घोटाला उजागर होने की बात भी कही गई थी। लेकिन वहीं भाजपा नेताओं की बात करें तो जिन भी भाजपा नेताओं से कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष के पूछे गए सवाल को लेकर हमने सवाल पूछा तो कोई भी नेता इस पर कुछ भी नहीं कह पाया । बस बीजेपी नेताओं के वही रटे रटाए जवाब थे, कि यदि कहीं पर पिछली सरकार के द्वारा कोई फैसला जन भावनाओं के विपरीत लिया गया हो तो उन्हें नई सरकार जन भावनाओं के अनुरूप ले रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!