कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मामला आया सामने,एक मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर एक और व्यक्ति में पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस का यह उत्तराखंड में सातवां मरीज पाया गया है, जिसमें कोरना की पुष्टि हुई है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के के अनुसार 45 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । जो 24 मार्च 2019 को कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद 26 मार्च को मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में मरीज भर्ती हुआ था, जिसके रिपोर्ट 27 मार्च को हल्द्वानी मेडिकल लैब में भेजी गई थी । आज रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि 10 मार्च को व्यक्ति राजस्थान से देहरादून आए था। व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है । पूरे प्रदेश की बात करें तो 1730 व्यक्तियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है साथ ही 31 व्यक्तियों को प्रदेश के कई अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है
राहत की खबर
हालांकि एक तरफ जहां कोरोनावायरस का एक और मरीज उत्तराखंड में सामने आया है । वहीं दूसरी तरफ दून अस्पताल में उपचार करा रहे एक और आई एफ एस को डिस्चार्ज कर दिया गया है।