उत्तराखंड से बड़ी खबर : जंगलों की विकराल आग से 16 पुस्तैनी घर जलकर राख…पढ़िए कहां
चंपावत : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने विकराल रुप ले लिया है।आग से कई मावेशी मारे गए। वहीं कई लोगों की जान भी गई। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड के पहा़ड़ों में लगी आग से हाहाकार मचा हुआ है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार से मदद मांगी। जिसके बाद अमित शाह ने सेना के दो हेलीकॉप्टर उत्तराखंड भेजने की बात कही। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी उत्तराखंड के जंगलों की आग बुझाएगी। केंद्र तक बात पहुंच गई है। सीएम ने इमरजेंसी बैठक भी बुलाई।
वहीं इस वक्त की बड़ी खबर चंपावत से है जहां जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर मंच गांव के जंगल में लगी आग ने विकराल रुप ले लिया और आग बस्ती तक पहुंची। खबर है कि इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में लिया है। जंगल की आग ने 16 परिवारों की पुस्तैनी घरों को जलाकर राख कर दिया। इसमे कोई जान हानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सभी पीडि़त परिवार टनकपुर में रह रहे हैं। इसमे कोई जान हानि की खबर नही है। मिली जानारी के अनुसार शनिवार देर शाम जंगल में लगी आग गांव तक पहुंची। धीमे धीने आग ने कई पुस्तैनी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं बता दें कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस कर्मियों ग्रामीणों के साथ आग बुझाना शुरू किया लेकिन विकराल आग पर काबू नहीं पाया जा सका। खबर है कि इस अग्निकांड से करीबन पीडि़त परिवारों को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं रविवार की देर शाम तक किसी भी पीडि़त परिवार ने वन विभाग या पुलिस में इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।