युद्धस्तर पर जारी हेलीकॉप्टर से जंगलों की आग बुझाने का काम, सीएम की पहल की हर ओर तारीफ
देहरादून : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। एयरफोर्स के जवान जंगलों की आग पर काबू पाने में जुटे हैं। बता दें कि सीएम की पहल के कारण ये काम शुरु हुआ है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी और हेलीकॉप्टर का अनुरोध किया था जिस पर केंद्र ने तुरंत एक्शन लिया। वहीं एयरफोर्स हेलीकॉप्टर के जरिए आग को बुझाने में जुटी है। सीएम की इस पहल की हर ओर तारीफ हो रही है। लोगों को सीएम से जो उम्मीद थी वो रंग लाई। बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा वनों में लगी आग पर नियंत्रण के लिए हेलीकाॅप्टरों को आग बुझाने के कार्य में लगा दिया है। टिहरी में इंडियन एयरफोर्स ने मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का ऑपरेशन शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुछ वीडियो सेना की फेसबुक पर शेयर की है जिसमे एयरफोर्स के अधिकारी हेलीकॉप्टर द्वारा वनाग्नि नियंत्रण करने के लिए झील से पानी उटा रहे हैं। बता दें किटिहरी झील से पानी भर कर जवान जंगलों की आग बुझा रहे हैं। इस पुलिस और एनडीआरएफ एसडीआरएफ वन विभाग की टीम भी शामिल है।
बता दें कि टिहरी, नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अदवाडी और गजा के जंगलों में हेलीकॉप्टर ने पानी डालकर आग बुझाई। हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरा। टिहरी के बाद हेलीकॉप्टर पौड़ी रवाना हुआ। वहीं दूसरा हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में तैनात रहते, भीमताल झील से पानी लेगा। इस हैलीकॉप्टर से नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा सकेगा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है।