अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य बनाने के खेल पर लगेगा विराम,मुख्यशिक्षा शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
देहरादून। शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां राजधानी देहरादून के साथ के स्कूलों में नियमों को ताक पर रखकर अपने चहितों को प्रिंसिपल बनाने के खेल पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने पानी फेर दिया है,अम्बावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी में जिस तरह अपने चाहिते शिक्षक के लिए स्कूल प्रबंधन ने लॉक डाउन के दौरान ट्रांसफर कराका करके लॉक डाउन में स्कूल खोल को जॉइनिंग करा दी और उस पर विवाद की स्थिति होने के बाद जहाँ मुख्यशिक्षा अधिकारी ने लॉक डाउन में स्कूल खोले जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था वही आज मुख्यशिक्षा अधिकारी ने अम्बावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी के प्रबंधक को निर्देश जारी करते हुए वरिष्ठा के आधार पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक को प्रधानचार्य का चार्ज दिया जाए,इसके साथ ही आर्य कन्या इंटर कालेज सुभाष नगर के प्रबंधक को भी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए वरिष्ठता के आधार पर स्कूल की किसी शिक्षक को प्रधानाचार्य का चार्ज संभालने के निर्देश। आप को बतादे कि दोनों स्कूलों के प्रधाचार्य कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं और विवाद की स्थिति को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दोनों स्कूलों के प्रबंधक को प्रधानाचार्य का चार्ट संभालने के लिए नियमों का हवाला दे दिया ऐसे में देखना योगा की क्या कल दोनों स्कूल मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए वनिता के आधार पर अपने स्कूल में प्रधानाचार्य का चार्ज देते हैं या फिर अपने चहेतों को ।