उत्तराखंड से बड़ी खबरशिक्षा विभाग से बड़ी खबर

शिक्षा विभाग में अपणु उत्तराखंड की खबर का दमदार असर,शिक्षा निदेशक ने बदला अपना आदेश

देहरादून। अपणु उत्तराखंड की खबर का दमदार असर हुआ है,खबर का असर के साथ ही शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने अपने आदेश को भी बदल दिया है, जी हां अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए अब कक्षा 6 कक्षा 9 कक्षा 11 में नए शैक्षणिक सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि कल शिक्षा निदेशक आरके कुमार के द्वारा जारी किए गए आदेश में केवल अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश दिए जाने की बात कही गई थी,लेकिन अपणु उत्तराखंड ने इस खबर को प्रमुखता से उठाते हुए प्रकाशित किया था कि आखिर जब अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की मान्यता कक्षा 6 से लेकर 12 तक के लिए मिल रही है तो फिर कक्षा 6 में ही क्यों इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी। जिसको शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए अब कक्षा 6 के साथ इस वर्ष कक्षा नौ और कक्षा 11 में भी एडमिशन करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है। यानी कि साफ है कि इस वर्ष जिन छात्रों के एडमिशन कक्षा 9 और 11 में होंगे उनका रजिस्ट्रेशन इस वर्ष सीबीएससी बोर्ड में भी हो जाएगा। और अगले वर्ष उत्तराखंड के 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!