Sunday, November 24, 2024
Latest:
हरिद्वार

हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में हुई मॉक ड्रिल, पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम की उम्दा रही रिस्पॉन्स टाइमिंग

कुम्भ मेला पुलिस द्वारा नवस्थापित पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम ने बाखूबी अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया गया है। इसकी एक बानगी आज हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई मॉक ड्रिल के दौरान दिखाई दी।

मॉक ड्रिल के बाद मेजर जनरल श्री वी के दत्ता, निदेशक NDMA ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में ली गई डि-ब्रीफिंग के दौरान पुलिस हेल्पलाइन, पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम द्वारा सम्पूर्ण मॉक ड्रिल के दौरान की गई कार्यवाही और समय पर उचित प्रकार से दी गई प्रतिक्रिया की सराहना की।

दरअसल आज हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रो में आग लगना, बम बिस्फोट, गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं की बनावटी परिस्थितियों को निर्मित करते हुए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान आज कुम्भ मेला हेल्पलाइन नम्बर 1902 और कुम्भ मेला कंट्रोल रूम पर बैरागी क्षेत्र में समय 9:11 बजे पर सिलेण्डर से आग लगने, समय 9:15 बजे मीडिया सेण्टर पर आग लगने और समय: 9:40 बजे बैरागी क्षेत्र में ही दो टेण्टों में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत ही नजदीकी फायर स्टेशन से फायर टेण्डर, पुलिस बल और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पाया गया। इन घटनाओं में काल्पनिक रूप घायल हुये लोगों में से कुछ को मौके पर ही मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया और बाकियों को समय से अस्पताल पहुंचाया गया।

इसी दौरान दूसरी जगह हुई माॅक ड्रिल के दौरान मेला नियंत्रण भवन के निकट शौल क्षेत्र में 9: 24 मिनट पर बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही तत्काल बीडीएस टीम साॅल क्षेत्र पहुंची, पीछे-पीछे ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी साॅल क्षेत्र में पहुंच गयी। इस संयुक्त टीम ने तुरन्त कार्रवाई कर पूरे क्षेत्र को कोर्डन ऑफ करते हुए सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया और बम विस्फोट में काल्पनिक रूप से घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया।

मॉक ड्रिल के अंतिम चरण में शौल क्षेत्र से गैस रिसाव की सूचना मिली, जिस पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम एवं सम्बंधित सेक्टर का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये गैस रिसाव पर काबू पाया और घटना में घायल एक व्यक्ति को तुरन्त ही प्राथमिक उपचार दिया। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

आज सुबह हुई मॉक ड्रिल के दौरान प्राप्त हुए परिणामों की समीक्षा करने के लिए मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मेजर जनरल वी के दत्ता, निदेशक NDMA ने एक डि-ब्रीफिंग का सेशन रखा गया। इस डि-ब्रीफिंग सेशन में मॉक ड्रिल के दौरान सम्मिलित सभी विभागों के द्वारा की गई कार्यवाहियों का विश्लेषण करते हुए अच्छा काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया गया और साथ ही साथ विभागवार आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

इस डि-ब्रीफिंग के दौरान कुम्भ मेला पुलिस के नवनिर्मित पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम, हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की गई, जिसका कारण त्वरित और सटीक कार्यवाही रहा। दरअसल मॉक ड्रिल प्रारम्भ होते ही मौके से सूचना मेला हेल्पलाइन नम्बर 1902 को मिली, हेल्पलाइन के द्वारा ये सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत स्टाफ द्वारा पीड़ित/कॉलर से बात कर उसे धेर्य बनाये रखने को कहते हुए तुरंत पुलिस और मेडिकल सहायता भेजने का आश्वासन पीड़ित को दिया गया।

इसके बाद कंट्रोल रूम के द्वारा सभी सम्बंधित विभागों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित करते हुए कॉलबैक करके पीड़ित/कॉलर को बताया गया कि घटना स्थल पर पुलिस बल, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहायता भिजवा दी गई है आप बिलकुल भी न घबराएं, सहायता तत्काल आप तक पहुंच रही है। इसके बाद कंट्रोल रूम के द्वारा घटनास्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारीगण से लगातार घटनास्थल की वस्तुस्तिथि की जानकारी करते हुए आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बंधित विभा के अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा।

इसके अलावा मेला कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मीडिया सेंटर में आग की घटना को कंट्रोल करने के लिए फायर स्टेशन द्वारा कितनी ततपरता से रेस्पॉन्स किया गया और शौल क्षेत्र में बम विस्फोट की सूचना पर बम डिस्पोजल टीम द्वारा कितनी तेजी से अपनी कार्यवाही की गई को भी लगातार मोनिटरिंग किया जाता रहा और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा।

इस डि-ब्रीफिंग सेशन के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, जिलाधिकारी सी रविशंकर, एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार, एसपी जीआरपी मंजू नाथ टी सी, एनडीआरएफ मेजर राजेंद्र कुमार, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!