ब्रेकिंग : तीरथ कैबिनेट आज, एक से 5वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर आ सकता है प्रस्ताव
देहरादून : आज शुक्रवार को तीरथ कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। बता दें कि तीरथ कैबिनेट की बैठक सचिवालय स्थित वीर चंद्र गढ़वाली भवन में शाम 5 बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि तीरथ कैबिनेट की यह तीसरी महत्वपूर्ण बैठक है जिसमे क्सूल और कोरोना वैक्सीन समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी ने प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक की जिसमे पीएम मोदी ने नाइट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया। वहीं बता दें कि आज तीरथ कैबिने में कोरोनावायरस कोविड-19 को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इसी के साथ स्कूल खोलने और न खोलने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। तीरथ कैबिनेट 15 अप्रैल से स्कूल खोले जाने का फैसला भी वापस लिया जा सकता है इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर इस कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।
शिक्षा विभाग से संबंधित कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के संचालन को लेकर मंथन होगा।इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी कैबिनेट मंथन करेगी और कुछ निर्णय ले सकती है।