उत्तराखंड से बड़ी खबरशिक्षा विभाग से बड़ी खबर

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते स्कूल बंद करने के आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है स्कूलों को लेकर है, जी हां उत्तराखंड कैबिनेट के द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर कई जिलों में 30 अप्रैल तक कुछ स्थानों में स्कूल बंद करने के फैसले पर मुहर लगाई थी। जिसको लेकर आज शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के मुताबिक सभी सरकारी प्राइवेट और अशासकीय स्कूल 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे। देहरादून की बात करें तो चकराता और कालसी विकासखंड को छोड़ते हुए संपूर्ण देहरादून जनपद की स्कूल 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर सभी के लिए बंद रहेंगे, तो वही हरिद्वार जनपद में बोर्ड परीक्षाथियों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे । नैनीताल में नैनीताल नगर पालिका के समस्त स्कूल तथा नैनीताल जिले की ही हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में समस्त स्कूल बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर 30 अप्रैल तक सभी कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे।

 

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा इसको लेकर आज आदेश जारी किए गए हैं । आपको बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट ने देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय 30 अप्रैल तक लिया है,अगर कोरोना वायरस के मामलों की जनपद वार बात करें तो जिन जनपदों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है तो उनकी स्थिति कोरोना वायरस को लेकर आज इस तरह की है,देहरादून जिले में कोरोना के 775 नए मामले आज सामने आए तो हरिद्वार में 594 नए मामले सामने आए है,जबकि नैनीताल में भी 217 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं अगर एक्टिव केस की बात इन तीनों जनपदों में की जाए। जिनमें स्कूल कुछ इलाकों में बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं तो देहरादून में एक्टिव केस का आंकड़ा 3828 है तो हरिद्वार में 2812 और नैनीताल जिले में 1007 कोर्णाक के एक्टिव की वर्तमान समय में है जिसको देखते हुए स्कूल बंद करने के फैसले को सही ठहराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!