कोरोना को मात देने के बाद सल्ट में कल से हरदा करेंगे प्रचार,गंगा पंचोली की जीत के मांगेंगे वोट
देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी जीवटता के लिये जाने जाते है अभी अभी कोरोना को मात देकर हरदा सल्ट उपचुनाव के रण में कल से ताबड़तोड़ जनसभाएँ करने उतर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सल्ट उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को सल्ट उपचुनाव में अनेक जनसभा को सम्बोधित करेगे। उन्होने बताया कि कल प्रात 10 बजे अपने निवास स्थान से सहस्त्रधारा हैलीपैड़ के लिये रवाना होगें वहां से हैलिकाप्टर से राजकीय इण्टर कालेज देवायल सल्ट अल्मोड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। 11ः30 से 12ः30 बजे तक पोखरी विधानसभा सल्ट जिला अल्मोड़ा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, 13ः30 से 14ः30 बजे तक हरड़ा मौलिखाल में जनसभा करेंगे, 15ः30 से 16ः30 बजे तक छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में जनसभा करेंगे तत्पश्चात् सांय 17ः50 बजे देहरादून आगमन करेंगे।आख़िर हरदा ने सल्ट चुनाव में अपने चिपरिचित अन्दाज़ में उपचुनाव के अंतिम दिन क्षेत्र के लोगों से अपने वर्षों पुराने रिश्तों को जोड़ने का निर्णय ले उपचुनाव को दिलचस्प बना दिया है।