उत्तराखंड में कोरोना ने फिर बरपाया कहर,पिछले 24 घण्टे में 4807 नए मामले आए सामने,पुराने सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला जी हां आज कोरोनावायरस उत्तराखंड में 4807 नए मामले सामने आए हैं, तू वही 894 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि 34 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से हुई है। प्रदेश में कोरोनावायरस के एक्टिव केस 24893 पहुंच गया है वही रिकवरी परसेंटेज अब घटकर 78% हो गया है, उत्तराखंड में आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आए हैं।
देहरादून जिले में 1836 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं तो वहीं नैनीताल में 818 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं तो हरिद्वार में 786 नए मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा में 99, बागेश्वर में 8, चमोली में 61, चंपावत में 10 पौड़ी गढ़वाल में 217, पिथौरागढ़ में अट्ठारह,रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी में 185 उधम सिंह नगर में 602 और उत्तरकाशी में 75 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।