बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश किए जारी,महामारी में मूकदर्शक न बने कार्यकर्ता,जनता की करें मदद,प्रदेश अध्यक्ष ने आंकड़े किए जारी

देहरादून। कोविड महामारी के दौर में बीजेपी के कार्यकर्ता आम जनता की मदद के लिए खड़े होंगे,यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कही है,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने आम कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस महामारी में कोई भी कार्यकर्ता मूकदर्शक बनकर नहीं बैठेगा, बल्कि आम जनता की सेवा करेगा, साथ ही मदन कौशिक ने कहा कि कोविड-19 में कोई आदमी भूखा न रहे इसके निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिए गए है, पार्टी के द्वारा प्रदेश कार्यालय और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो कोविड मरीजो की मदद कर रहा है, अभी तक प्रदेश कार्यालय कंट्रोल रूम से 680 मरीजों की मदद की गई है तो जिलों में 1140 कोविड मरीजो की मदद की गई है, जल्द ही बीजेपी डॉक्टरों का पैनल तैयार कर आम लोगों को टेलीमेडिसिन के जरिए उपचार के तरीके भी बताएंगे, मदन कौशिक ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी बिना नाम लिए हुए निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल राजनीतिक इस समय कर रहे,जबकि यह समय आलोचना करने का नहीं बल्कि राजनीति से ऊपर उठकर काम करने का है, मदन कौशिक का कहना है कि वैक्सीनेशन अभियान में भी बीजेपी जनता की मदद करेगी और किसी को किसी भी प्रकार की जरूरत वैक्सीनेशन के लिए पड़ती है,तो पार्टी का कार्यकर्ता उसकी मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!