सीएम की दो टूक, कोरोना वायरस को लेकर जानकारी छुपाने पर होगी करवाई,मुकदमा दर्ज करने की भी कही बात
देहरादून । कोरोना के चलते लॉक डाउन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना कि कोरोना वायरस को लेकर जो भरम फैलाया जा रहा है उनपर विश्वास न किया जाए,कैरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी को ही माना जाए,मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी भी जानकारी मिल रही है जिन्हें कैरोनटाईन सरकारी भवनों में किया गया है वह प्रशाशन का सहयोग नही कर रहे है,साथ ही सरकारी संम्पति को नुकसान पहुंचा रहे है,तो वह ऐसे लोगो के लिए कहना चाहते है कि अगर कोई सरकारी सम्मति को नुकसान पहुंचता है । तो बाद में उनसे नुकसान किये गए राशि का आंकलन कर चार गुना ज्यादा लिया जाएगा,इसलिए वह सभी से कहना चाहते है कि इस समय सहयोग करे तभी कोरोना को मात दी जा सकती है साथ ही जो लोगों इस कोरोना होने के बाद छुप रहे है या जो लोग जानकारी छूपा रहे है तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी करवाई की जयेंगी।