देहरादून

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र,6 महीने तक कई शुल्क माफ करने की मांग

देहरादून । कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की वजह से अगर किसी को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है तो उन वाहन संचालकों होने वाला है जो कर्ज लेकर वाहन खरीदने के साथ लोन लेकर वाहन दौड़ाते है । लेकिन घर के खर्चे चलाने के साथ वाहन का टैक्स,इन्सुरेंस आदि खर्चों को उठाने के बाद बैंक की क़िस्त चुकाना भी ऐसे वाहन स्वामियों के लिए लॉक डाउन की वजह से स्थितियां अनुकूल होने वाली नही है,क्योंकि करीब एक महीना 15 अप्रैल तक और उसके बाद भी ज्यादा भीड़ भाड़ सड़कों पर देखने को मिलने वाली नही है। जिससे कहा जा सकता है कि कुछ महीने वाहन संचालकों के लिए मुश्किल भरे होने वाले है,लेकिन इसी पीड़ा को समझते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजा है और 6 महीने के लिए टैक्स,इन्सुरेंस और प्रदूषण सार्टिफिकेट आदि का शुल्क माफ करने की मांग की है,क्या कुछ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्र में लिखा आप भी पढ़ सकते है।

प्रीतम सिंह का पत्र ” वायरस संक्रमण के चलते मेरे द्वारा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर पहाड़ी मार्गो एवं चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले टैक्सी, जीप वाहनों पर लिए जानेवाले टैक्स, वीमा व प्रदूषण में 6 माह की छूट दिए जाने की मांग की है। जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लागू लॉक डाउन के चलते वाहनों के फिटनेस और परमिट पर छूट दी गई है इसी प्रकार पहाड़ी मार्गो एवं चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले टैक्सी, जीप वाहनों पर लिए जानेवाले टैक्स, बीमा व प्रदूषण में 6 माह की छूट दी जानी चाहिए। इन वाहन चालकों की रोजी रोटी का एकमात्र साधन पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों तथा तीर्थ यात्रियों का आवागमन है परन्तु प्रदेश में कोरॉना के चलते लागू लॉक डाउन के कारण उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति बनी हुए है। ऐसे में उन्हें उनके वाहनों के टैक्स, वीमा व प्रदूषण में 6 माह की छूट दी जानी चाहिए।

तो ये वो लाइन पत्र की है जिन्हें प्रीतम सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है । ऐसे में देखने वाली बात ये होगी क्या मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह प्रीतम सिंह की मांग पर अम्ल करते है और वाहन स्वामियों की पीड़ा का निदान करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!