उत्तराखंड से बड़ी खबर

कौशिक के हमलों का कांग्रेस ने दिया जवाब,सरकार के कार्यों पर उठाए सवाल

देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पर कोविड में राजनीति करने का आरोप लगाने पर कंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर तड़पती जनता के लिए आक्सीजन, बैड, आईसीयू , वेंटिलेटर व दवा तथा इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने की मांग को बीजेपी राजनीति कहती है तो कांग्रेस ऐसी राजनीति करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक को पहले यह बताना चाहिए कि कोविड से लड़ने की बदइंतजामी का आरोप जो उनकी सरकार के ही दो मंत्रियों डॉक्टर हरक सिंह व  गणेश जोशी ने लगाया है उसे वो क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने की तैयारियों पर बीजेपी में मची रार पोल खोल रही है सरकार की तैयारियों की। पहले हरक फिर गणेश जोशी की स्वीकारोक्ति और फिर त्रिवेंद्र का पलटवार अपने आप में काफी है आज के हालात के जिम्मेदारों को चिन्हित करने का । उच्च न्यायालय नैनीताल की टिप्पणी तो अपने आप में प्रमाण है कि आज के हालातों के लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड19 की दूसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार की तैयारियों के बारे में कांग्रेस के जो आरोप थे उनको पहले तो राज्य के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने यह कह कर स्वीकार किया कि कोविड की पहली लहर व दूसरी लहर के बीच जो समय मिला था उसका सदुपयोग नहीं किया गया तैयारियों के लिए और फिर दूसरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार तो मस्त हो गयी थी कि कोरोना अब खत्म हो गया और किसी को पता नहीं था कि ऐसी हालत हो जाएगी इसलिए तैयारियां नहीं हुई ।  धस्माना ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई टिप्पणी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने उनकी टिप्पणी को अपने ऊपर आरोप के रूप में लिया और इसीलिए उन्होंने  जोशी को न केवल अनुभवहीन करार दिया बल्कि उनको सीखने की नसीहत भी दे डाली।  धस्माना ने कहा कि इन सब आरोपों और जूतमपैजार के इतर जो टिप्पणियां उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश ने की राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में वो कांग्रेस के सभी आरोपों को सही प्रमाणित कर रही हैं। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस बार बार राज्य की बीजेपी सरकार से यही मांग कर रही है कि युद्ध स्तर पर कोविड के रोकथाम की आवश्यकता है और उसके लिए कांग्रेस हर प्रकार से राज्य की सरकार के साथ खड़ी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!