घर बैठे कराना चाहते हैं कोरोना टेस्ट तो आपके लिए है जरूरी खबर,इंद्रेश अस्पताल ने शुरू की घर बैठे जांच की सुविधा
देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार जहां कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है,वहीं देहरादून में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक अच्छी पहल शुरू की है जिसके तहत अस्पताल घर बैठे किसी भी ऐसे व्यक्ति की कोरोनावायरस जांच के लिए पहुंचेगा, जिसमें कोरोना से संबंधित लक्षण है या यूं भी कह सकते कि कोई व्यक्ति जो किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया हो और खुद की जांच कराना चाहता है तो उसकी जांच के भी घर बैठे श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल कराएगा। अस्पताल में इसके लिए नंबर भी जारी कर दिया है 95280 21887 नंबर पर संपर्क कर आप घर बैठे कोरोना जांच सैंपल के लिए संपर्क कर सकते हैं नंबर पर संपर्क करने के बाद सैंपल लेने के लिए टीम आपके घर पहुंचेगी खास बात यह है कि अस्पताल के द्वारा कोरोना की रेट भी सीमित किए गए 900 रुपये में आरटी पीसीआर का कोरोना का टेस्ट अस्पताल के द्वारा किया जाएगा। कोरोना जांच के लिए आप शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं,देहरादून में कई लोग घर बैठे कोरोना जांच कराना चाहते हैं लेकिन पूर्व में सरकार के द्वारा जारी किए गए नंबरों पर लोग कई बार फोन करने के बाद भी जारी किए गए लैब के नंबर ना तो रिसीव होते हैं और ना ही वह घर पर जांच करने के लिए आ रहे थे,ऐसे में इंद्रेश अस्पताल की यह पहल आम लोगों के लिए काफी राहत देगी जिससे कि लोग घर बैठे जांच करा सकते हैं।