12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट,राज्यों ने केंद्र सरकार को दिए सुझाव
दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोना काल के दौरान 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसके लिए 19 विषयों को चुना गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री राज्य सरकारों के सभी शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ आज हाई लेवल बैठक हुई. इस बैठक में सभी ने प्रस्ताव रखा कि 12वीं की परिक्षाएं करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन पर छात्रों के आगे का भविष्य तय होगा. परीक्षा को लेकर सभी राज्यों ने अपनी अपनी राय दी है कई राज्यों ने जहां जब तक बोर्ड परीक्षार्थियों को वैक्सीनेशन नहीं कराया जाता तब तक परीक्षा न कराए जाने सुझाव दिया है तो वही कई राज्यों ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अभी परीक्षा न कराए जाने का सुझाव दिया है। कुल मिलाकर अभी कब परीक्षाएं होंगी इस पर फैसला नहीं हुआ है। हालांकि सूत्रों की मानें तो परीक्षा और रद्द न करने पर फैसला हुआ है, क्योंकि ज्यादातर राज्य परीक्षा कराने के पक्ष में है,ज्यादातर राज्यों का कहना है कि 12वीं की परीक्षा से ही छात्रों का भविष्य निर्भर है।
नहीं कराई जाए तो क्या रास्ता निकाला जाए?
बैठक में चर्चाकेंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त बैठक में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा कराई जाए या नहीं और नहीं कराई जाए तो क्या रास्ता निकाला जाए, इस पर चर्चा हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, परीक्षा का आयोजन कराने वाले बोर्डो के अध्यक्ष, और परीक्षा नियंत्रण से जुड़ी अन्य संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे.