उत्तराखंड से बड़ी खबर

भाजपा विधायक ने कर दिखाया कमाल,चंद दिनों में कोविड केयर सेंटर कर दिया तैयार

देहरादून। पहाड़ों में कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं, गांव के गांव कोरोना की चपेट में आ गए हैं, वही सरकार भी अपने स्तर से इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी ताकत झुके हुए है। लेकिन इंतजाम कम पड़ रहे हैं। इन सबके बीच अब विधायक भी अपने स्तर से जनता को राहत देते हुए काम करते हुए नजर आ रहे हैं । इन्हीं में से एक देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी भी हैं। जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग में 70 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है,जिसमें ऑक्सीजन बेड की भी व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर देवप्रयाग में गढ़वाल मंडल विकास निगम के भवन को बनाया गया जो अभी नया बनकर तैयार हुआ है। कुछ दिन पहले जब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देवप्रयाग गए थे तो उस समय भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से करवाया था।जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अपनी सहमति प्रधान कर दी थी।

भाजपा विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि कोविड केयर सेंटर में जो भी समान की आवश्यकता थी, उसको उपलब्ध करा दिया गया है,कल तक कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएंगे,जिसके बाद जल्द ही देवप्रयाग में बने कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस मरीजों उपचार शुरू हो जाएगा।

 

भाजपा विधायक का यह प्रयास सराहनीय है क्योंकि इस समय जिस  तेजी से कोरोना वायरस के मामले पहाड़ों में बड़े हैं, उससे यदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल जाता है तो उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!