उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,तबादले की उम्मीद लगाए कर्मचारियों को सरकार ने दिया झटका,तबादला सत्र शून्य
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तबादला सत्र शून्य करने का फैसला लिया है जिसको लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं, पहले सरकार के द्वारा 10% हस्तांतरण किए जाने के निर्देश आदेशित किए गए थे लेकिन अब तबादला सत्र करने के आदेश जारी हो गए है।
आदेश में वर्तमान में राज्य में कोविड के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण राज्य के अधिकांश जिले कोविड कर्फ्यू की स्थिति में है, उपरोक्त परिस्थिति से राज्य के आर्थिक गतिविधियां बंद होने के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कोविड-19 महामारी घोषित है। ऐसी दशा में कार्मिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा किए जाने पर संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी। अतः कार्मिक विभाग के उक्त शासनादेश जो 19 फरवरी 2021 को जारी किया गया था जिसमें 10 प्रतिशत तबादले किए जाने का आदेश हुआ था उसे शून्य किया जाता है। लेकिन धारा 27 के तहत तबादला एक्ट में जो प्रावधान है उसके अनुरूप तबादले किए जा सकते हैं।