प्रीतम और हरदा के नेतृत्व में कांग्रेस का सांकेतिक उपवास,सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया उपवास
देहरादून । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए सांकेतिक उपवास किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है परन्तु उससे निपटने के लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाई है। राज्य में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढते जा रहे हैं जिसकी रोकथाम व सुचारू उपचार की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। बीमारी से पीडित मरीजों को दवाई और इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के शुरूआती दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताली-थाली बजवाई और अब टीकाकरण के नाम पर टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है जबकि अधिकतर टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना के टीके उपलब्ध ही नहीं है तथा जनता को मायूस होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण के लम्बे-चैडे दावे किये जा रहे हैं परन्तु टीका केन्द्रों पर लम्बी लाईन में घण्टों इंतजार के बाद लोगों को बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अपने देश में लोगों को टीकाकरण के लिए टीके की कमी के बावजूद मोदी सरकार द्वारा अपनी पीठ थपथपाने के लिए विदेशों में टीका भेजा जा रहा है। मोदी सरकार की इस नीति से स्पष्ट हो जाता है कि उनके लिए देशवासियों की जान की कोई कीमत नहीं है।उपवास में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर तंज कसते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में लोेगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस की नई बीमारी की रोकथाम के लिए शीघ्र कदम उठाये जांय तथा आवश्यक दवाइयां एवं इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चिम की जाय। उपवास में प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ0 विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, एहतात खान, भरत शर्मा, अर्जुन रावत, सी.पी. शर्मा, प्रियांशु छाबडा, हेमेन्द्र भण्डारी, अमन सिंह, आशिष भारद्वाज, फारूख राव, राव अफाक, सोनू हसन, हरेन्द्र चैधरी, मुकेश सोनकर, पुनीत सिंह, गौरव रावत, विनीत भट्ट, पंकज भूषण, नीरज नेगी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।