उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से बड़ी खबर,कोविड पर नियंत्रण पाने के लिए हुई चर्चा,15 दिन बाद फिर होगी बैठक
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है,भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में केवल कोविड-19 पर चर्चा हुई है। कोर ग्रुप की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में आज केवल कोविड-19 की स्थितियों पर चर्चा हुई है,आपको बता दें कि आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक ली। जिसमें 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन है कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। जिसके तहत सभी मंत्री, विधायक सांसद और भाजपा के जनप्रतिनिधि गांव जाकर सेवा करेंगे। हालांकि की मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है, केवल कोविड-19 की स्थितियों पर नियंत्रण पाने को लेकर चर्चा हुई है, जिसमें सरकार जहां अपने स्तर से काम करेगी तो वही संगठन भी कोविड के रोकथाम के लिए पूरी तरीके से अपनी भूमिका निभाएगा। वही मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष 3 दिन के उत्तराखंड के प्रवास पर हैं और कल मंत्री विधायक और संगठन के नेताओं से भी वह मुलाकात करेंगे।
वहीं भाजपा 15 दिन के बाद फिर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित करेगी जिसमें पार्टी आगे की रणनीतियों पर तमाम चर्चा करेगी साथ ही माना जा रहा है कि 15 दिन बाद जो बैठक होगी उसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चुनाव किस विधानसभा से लड़ने पर भी मंथन होगा वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी रणनीति बनेगी