त्रिवेंद्र कैबिनेट का बड़ा निर्णय,विधायक मंत्रियों के वेतन में होगी कटौती,विधायक निधि से 1 करोड़ होंगे लैप्स
देहरादून
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
बैठक में 6 बिंदुओं पर लगाई मुहर
उत्तराखंड विधानसभा के सत्रावसान की घोषणा
उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग टेक्नीशियन सेवा नियमावली को मंजूरी
347 टेक्नीशियन के पदों को मिली मंजूरी
कोरोना वायरस को लेकर बैठक में चर्चा हुई है
राज्य में टेस्ट की संख्या बढाने पर चर्चा की गई है
लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के दिये गए निर्देश
जो लोग अभी भी सामने नही आ रहे है उनके खिलाफ करावई की जाएगी
तब्लीगी जामतियो की वजह से बढ़े राज्य में कोरोना के केस
पूरे राज्य में खाद्यय सामग्री का वितरण जो कर रहे है उनसे निवेदन किया गया है कि वह प्रशासन को सामग्री दी जिसके बाद सामग्री बांटी जाए
लॉक डाउन पर विस्तृत चर्चा कैबिनेट बैठक में हुई
त्रिवेंद्र कैबिनेट ने केंद्र सरकार से करेगी लॉक डाउन बढाने का आग्रह
राज्य के अंतर्गत 4 तरह के राशन कार्ड की व्यवस्था है
10 लाख 27 हजार ऐसे राशन कार्ड धारियों को सरकार 3 महीने तक 15 किलो राशन प्रत्येक कार्ड धारक को देगी राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा योजना और अंतोदय योजना से अलग है
कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने आगे के लिए भी तैयारियां की तेज
मिल्ट्री अस्पतालों में भी बनाये जयेंगी आइसोलेड वार्ड
जिला अस्पतालों में भी किये गए बेड रिजर्व
प्रदेश के सभी मंत्रियो और विधायकों का वेतन 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी
त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लिया फैसला
सभी विधायको की विधायक निधि से आने वाले 2 सालों में 1 -1 करोड़ों रुपये की राशि कटौती की जयेंगी