उत्तराखंड से बड़ी खबरशिक्षा विभाग से बड़ी खबर

संयुक्त राष्ट्र संघ के सर्वे में उत्तराखंड का शैक्षणिक गुणवत्ता में शानदार प्रदर्शन,देश के टॉप राज्यों में हुआ शामिल,शिक्षा विभाग में खुशी की लहर

देहरादून। नीति आयोग के द्धारा शिक्षा के क्षेत्र में देश भर के सभी राज्यों में शिक्षा की गुणंवत्ता को लेकर एक सर्वे किया गया,संयुक्त राष्ट्र संघ के द्धारा सैंटेनेबल डेवल्पमेंट गोल के तहत सर्वे किया गया है जिसमें राज्यों को अंक दिए गए है।  उत्तराखंड के लिए अच्छ बात ये है कि देश भर के सभी राज्यों में संयुक्त राष्ट्र संघ के द्धारा सैंटेनेबल डेवल्पमेंट गोल में उत्तराखंड को 4 स्थान हासिल हुआ है। जो उत्तराखंड के लिए शानदार प्रदर्शन है। जिससे उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है। देश भर शैक्षणिक गुणवंत्ता के मामले में केरल 100 में से 80 अंक के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं 74 अंक के साथा इस सूची में दूसरे तो गोवा 71 अंक के साथ तीसरे और और 70 अंक के साथ उत्तराखंड 4 स्थान पर है। 29 अंक के साथ बिहार राज्यों की सूची में अंतिम पायदन पर है। केेंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो चंढ़ीगढ पहले,दिल्ली दूसरे और जम्मू कश्मीर और लदाख एक साथ केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में 49 अंक के साथ संयुक्त रूप से नीचले पायदान पर है। खास बात ये है सभी देशों में भी ये सर्वे किया गया है,जिसमें भारत को 57 अंक हासिल हुआ तो उत्तराखंड को 70 अंक हाासिल हुए है। यानी हमारे देश की तुलना उत्तराखंड से करें तो उत्तराखंड देश से 13 अंक ज्यादा शैक्षणिक गुणंवत्ता में है।

शिक्षा सचिव ने जताई खुशी

दरअसर नीति आयोग के द्धारा 2030 तक राज्यों को शिक्षा के क्षेत्र में क्या बेहतर करना चाहिए,उससे पहले ये सर्व किया गया है,जिसके आधार पर राज्यों की रैंकिग तय की गई है। जहां पर राज्य इस सर्वे में बेहतर नहीं कर पा रहे हैं,वहां पर राज्यों को बेहतर करने का लक्ष्य दिया गया है। 11 ऐसे मानक तय किए गए थे,जिन पर ये सर्वे किया गया है। जिन्में छात्रों की संख्या पर शिक्षकों की नियुक्ति,बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम,छात्रों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं समेत कई आधार बनाएं गए थे। उत्तराखंड के 4 नम्बर पर आने को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों,शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद अदा किया है,कि देश भर में इस सर्वे में उत्तराखंड 4 स्थान पर रहा है। वहीं समग्र शिक्षा के अपर निदेशक मुकल सति का कहना है कि नीति आयोग के द्धारा किए गए सर्वे में उत्तराखंड का 4 स्थान पर आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियो, शिक्षकों और छात्रों का मनोबल बढ़ा है। जिन मानकों पर हम कुछ पीछे है,हमारी कोशिश होगी,कि उन कमियों को दूर करते हुए,बेहतर राज्य उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!