विधानसभा अध्यक्ष की कड़ी आपत्ति का असर,जनता के जेब पर नहीं पड़ेगा असर
देहरादून। ऋषिकेश के नेपाली फाॅर्म में टोल प्लाजा नहीं लगेगा। काफी दिनों से टोल प्लाजा के खिलाफ चल रहे विरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद अब फैसला ले लिया गया है कि ऋषिकेश के नेपाली फाॅर्म में टोल प्लाजा नहीं बनेगा,यानी ऋषिकेश की जनता जो मांग कर रही थी,उसको विधानसभा अध्यक्ष ने पूरा कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि पहले टोला प्लाजा लगाएं जाने की जानकारी उन्हे नहीं दी गई,लेकिन जैसे ही इसको लगाए जाने का विेरोध हुआ उसका संज्ञान उन्होने लिया और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक से इस सम्बंध में बात की,साथ ही विभागीय अधिकारियों से भी उन्होने वार्ता की,जिसके बाद उन्होने पाया कि एक प्राजेक्ट में दो जगहों पर टोल प्लाजा नहीं लगाए जा सकते और इसी बात को उन्होने प्रमुखता से रखा,जिसके बाद फैसला हो गया कि उनकी विधानसभा के नेपाली फाॅर्म में टोल प्लाजा नहीं लगेगा। जिससे जनता के समय की बचत के साथ धन की भी बचत की जा सकती है। विधान सभा अध्यक्ष ने नेपाली फाॅर्म में टोल प्लाजा नहीं लगाए जाने के फैसले को लिए जाने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत,केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।