बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद क्या वापस होगा परीक्षा शुल्क,शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब,पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। कोविड महामारी के चलते देश में पहली बार बोर्ड परीक्षाओं कों टाला जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड के द्धारा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षओं को टाल दिया गया है। वहीं सीबीएसई बोर्ड के बाद कई राज्यों ने भी अपने राज्यों में बोर्ड परीक्षओं को स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड ने भी 10 के बाद अब 12 की बोर्ड परीक्षों को टाल दिया गया है। ऐसे में सवाल ये उठाता है कि जब बोर्ड परीक्षा सरकार के द्धारा रद्द कर दी गई है। तो क्या फिर जो परीक्षा शुःल्क 10 वीं और 12 के बोर्ड परिक्षार्थीयों से लिया गया था,उसे क्या बोर्ड वापस करेगा। और सरकार क्या इसके लिए कोशिश करेगी,कि जो शुल्छ बोर्ड परीक्षार्थियों से लिया गया उसे वापस किया जाए। लेकिन जब बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद परीक्षा शुःल्क वापस किए जाने का सवाल शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय से किया तो उन्होने कि अभी इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया।
प्राईवेट स्कूल क्या लौटाएंगे बस का शुल्क
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र की तो महज बोर्ड फीस जमा होती है। लेकिन प्रदेश के कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनहोने बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा सेटर पर जाने के लिए शुल्क एकत्रित किया हुआ है। ऐसे में उन अभिभावकों के मन भी सवाल है कि जबअ परीक्षा हुई नही है तो फिर परीक्षा शुःल्क तो छोड़ क्या प्राइवेट स्कूल परीक्षा के दौरान जो बस की सुविधा स्कूल से परीक्षा केंद्र पर आने जाने के लिए लिया गया है वह शुःल्क वापस करेंगे।