उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड : लॉक डाउन के बीच वन विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले,भाजपा विधायकों के नापसंद अधिकारी भी बदले गए

देहरादून । उत्तराखंड वन विभाग में लॉक डाउन के बीच बम्फर स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए है,बताया जा रहा है कि फायर सीजन को देखते हुए लॉक डाउन के बीच ये तबादले किये गए है यानी कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार के साथ वन विभाग के मुख्य हरक सिंह रावत ने ये संदेश दिया है,कि उनकी प्राथमिकता में फायर सीजन भी है ताकि गर्मियों की उमस में उत्तराखंड के जंगल न धधके,कुम्भ को देखते हुए और जनता के बीच बेहतर संवाद को देखते हुए उप प्रमुख वन संरक्षक नीरज शर्मा को हरिद्वार जनपद के डीएफओ बनाया गया है,वहीं हरिद्वार जनपद की डीएफओ आकाश कुमार वर्मा को पौड़ी गढ़वाल का डीएफओ बनाया गया है,बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले के विधायकों की शिकायत पर हरिद्वार जिले के डीएफओ को बदला गया है,सूत्रों की माने तो भाजपा विधायकों ने आकाश वर्मा की शिकायत कई मामलों को लेकर वन मंत्री से की गयी थी,जिसकी वजह से उनका तबादला किया गया है।तबादले के बाद नवीन तैनाती पाने वाले अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं।

रंजना प्रमुख वन संरक्षक को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है ।

ज्योत्सना शिवलिंगी प्रमुख वन संरक्षक को वन पंचायत का प्रमुख सरंक्षक बनाया गया है ।

पीके पात्रो वनरक्षक को देहरादून वन प्रभाग भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी का कार्य योजना अधिकारी बनाए जाने के साथ देहरादून जू का अतिरिक्त वन संरक्षक शिवालिक वृत्त देहरादून एवं निदेशक का भी कार्यभार सौंपा गया है।

अमित वर्मा वन संरक्षक को राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून के वन संरक्षक एवं निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आकाश कुमार वर्मा उप वन संरक्षक को पौड़ी गढ़वाल का डीएफओ बनाया गया है।

चंद्र शेखर जोशी उप वन संरक्षक को रामनगर वन प्रभाग कब प्रभागीय वन अधिकारी के साथ रामनगर वह वन वर्धन इक साल हल्द्वानी प्रभागीय वन अधिकारी का भी कार्यभार सौंपा गया है।

कल्याणी उप वन संरक्षक को कार्बेट टाइगर रिजर्व का उपनिदेशक बनाया गया है।

नीरज शर्मा उप वन संरक्षक को हरिद्वार का डीएफओ बनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!