उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को नम्बर देने से पहले कमेटी का गठन
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षाफल जारी किए जाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा विनय शंकर पांडे को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है,वही माध्यमिक शिक्षा निदेशक,निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण, सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को बतौर सदस्य कमेटी में जगह दी गई है। शिक्षा सचिव ने कमेटी के गठन कर बोर्ड परीक्षा 2021 के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा फल के तैयार करने के संबंध में सीबीएसई और अन्य राज्यों के साथ आईसीएसई बोर्ड की व्यवस्था एवं मापदंडों का परीक्षण करते हुए अपनी आख्या उत्तराखंड राज्य के परिपेक्ष्य में 10 दिनों के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। यानी उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को किस आधार पर अंक दिए जाएंगे कमेटी की रिपोर्ट उत्तराखंड शासन को शैंपेगी।