उत्तराखंड से बड़ी खबर,कल से 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम तीरथ,जानिए क्या कुछ है पूरा कार्यक्रम
देहरादून। कुछ दिन पहले ही दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिर कल दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं, अगले 3 दिनों तक मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर ही रहेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश के विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्रीगणों के साथ भी भेंट करेंगे,लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान के साथ मुख्यमंत्री इस दौरान दायित्व बंटवारे को लेकर भी जहां चर्चा करेंगे तो वही विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद के चुनाव लड़ने पर भी केंद्रीय हाईकमान के साथ चर्चा करेंगे। खैर कुछ भी हो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यह दौरा महत्वपूर्ण होने वाला है,क्योंकि दायित्व बंटवारे के साथ चुनाव को लेकर जहां तीरथ सिंह रावत हाईकमान के साथ चर्चा करेंगे, और रणनीति बनाएंगे। वहीं प्रदेश के लिहाज से केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात प्रदेश के लिए कई सौगातें लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत आ सकते हैं।
राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत *रविवार* सांय नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 14 व 15 जून को विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियो से भेंट कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे उनमे स्मृति जुबिन ईरानी, मंत्री कपड़ा, महिला बाल विकास, किरण रिजिजू, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा मामले, श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री, धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, प्रकाश जावडेकर मंत्री सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास, पीयूष गोयल, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, हरदीप पुरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उडून, आवास और शहरी मामले, प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन शामिल हैं।