उत्तराखंड से बड़ी खबर

खास पट्टी के लोगों के लिए खास खबर,हिंडोलाखाल सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी

देहरादून। खास पट्टी वासियों यानी कि देवप्रयाग विधानसभा के लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के प्रयासों से सीएचसी हिंडोलाखाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन ने हिंडोलाखाल सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी प्रदान की है, जिसकी सूचना देवप्रयाग विधायक को मेल के माध्यम से भेजी गई है, 25 जून तक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की यंत्र प्राप्त हो जाएंगे । अमेरिकन भारत फाउंडेशन के निदेशक हनुमंत राय के द्वारा यह जानकारी विधायक को दी गई है। आपको बता दें कि भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में कई बड़े काम क्षेत्र में किए गए हैं। जिसके तहत मलेथा में उनके प्रयासों से ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ तो वही हिंडोलाखाल सीएससी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की उनकी मुहिम रंगला गई है। जिससे क्षेत्रवासियों में भी खुशी है। हिंडोलाखाल में 250 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जिससे लगभग 50 सिलेंडर की खपत की आपूर्ति की जा सकती है। विधायक विनोद कंडारी ने इसके लिए अमेरिकी भारत फाउंडेशन का आभार जताते हुए हनुमंत रावत का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!