शिक्षक दिवस पर लिखी जाएगी अनोखी गाथा,50 साल से लेकर अब तक के स्कूल के छात्र शिक्षक दिवस का मनाएंगे एक साथ,शिक्षकों को करेंगे सम्मनित
देहरादून । ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्कूल रायपुर देहरादून के पूर्व छात्र-छात्राएं इस बार फिर से शिक्षक दिवस पर अपने पूर्व स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पूरे देश और विदेश से एकत्रित होंगे । बता दें कि पिछले साल 05 सितंबर को इसी स्कूल के छात्रों ने 1970 से लेकर 2021 तक के सभी पूर्व शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस पर एकत्रित कर एक इतिहास रचा था । ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्कूल के पूर्व छात्र व एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि आज तक किसी भी राज्य या स्कूल मे इस प्रकार का आयोजन नही किया गया है ये अपने आप मे एक अनोखा इतिहास है जहां पर 50 साल या उस से भी पहले स्कूल छोड़ चुके छात्र-छात्राओं द्वारा अपने उन पूर्व शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गयी जो अब इस दुनिया मे नही हैं साथ ही उनके परिजनों को कार्यक्रम मे बुलाकर सम्मानित किया गया और जो अभी जीवित हैं उनको भी कार्यक्रम मे आमंत्रित करके सम्मानित किया गया । इस वर्ष फिर से उसी इतिहास को दोहराने की तैयारी कर रहे हैं इस स्कूल के पूर्व छात्र छात्राएं ताकि ये गुरु शिष्य की परंपरा बनी रहे इसीलिए इस वर्ष फिर से शिक्षक दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे रामचंद्र यादव,शान्ति प्रसाद जखमोला,गोपाली भोषाल,काकुली देव,अनूप भट्ट,मनिन्दर साही,आसिफ अंसारी, अबरार अली,नितिन यादव,राधा बिष्ट,संजय कुमार,प्रेम नारायण,विशाल रजौरिया,अलकनंदा, इत्यादि अपना योगदान दे रहे हैं ।