आप का दावा भाजपा में मची है फूट,बीजेपी सरकार के कई पूर्व दायित्वधारी कर सकते है आप ज्वाइन,भाजपा की बढ़ सकती है टेंशन
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बड़ा दावा भाजपा में फूट को लेकर किया है,उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि भाजपा के करीब 15 से 20 ऐसे नेता जो पूर्व में दायित्वधारी रह चुके है,आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाहते है। लेकिन भाजपा के यह नेता आम आदर्मी पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ समय मांग रहे है। वहीं दिनेश मोहनिया का कहना है कि प्रदेश में बदले सियासी समीकरण से जो भाजपा के विधायक या मंत्री आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते थे,उनमे दो विधायक अब पलट गए है,वह दोनों विधायक भाजपा हाईकमान के द्धारा मुख्यमंत्री बदले जाने से अब आप पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते है,लेकिन भाजपा के अभी भी दो विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल होेना चाहते है।
कई पूर्व दायित्वधारियों ने स्वीकारी बात
आप पार्टी जहां ये दावा कर रहे है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार में दायित्व धारी रहे कई नेता उनके संपर्क में हैं और वह आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं तो यह बात त्रिवेंद्र रावत सरकार में दायित्व धारी रहे कई नेताओं ने भी स्वीकारी है कि आम आदमी पार्टी उनसे संपर्क कर रही है। हालांकि नाम न छापने की शर्त पर यह बात पूर्व दायित्वधारियों ने स्वीकारी है। वहीं माना जा रहा है कि भाजपा के जो नेता नाराज है,वह सरकार और संगठन में जिम्मेदारी न मिलने से नाराज है।