ABVP के कार्यकर्ता कोविड मरीज़ों का बन रहे है सहारा,रक्त दान,प्लाज्मा दान कर कोविड मरीजों को पहुंचा रहे है मदद
देहरादून। कोविड महामारी के इस दौर में जहां सभी लोग इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं, वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ता जो लोग इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं, उनकी सहायता के लिए आगे भी आ रहे हैं,प्रदेश भर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने चिकित्सालय में बेड उपलब्ध कराने में सहायता कराने, राशन तथा मास्क वितरण, प्लाज्मा दान करने हेतु जागरूक करने, आइसोलेशन सेंटर में सेवा कार्य आदि प्रयास के द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी में लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं, जिससे जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है, साथ ही युवाओं के माध्यम से वैक्सीनेशन तथा प्लाज्मा आदि को लेकर लोगों के बीच जागरूकता की भी प्रयास किए जा रहे हैं,ताकि कोरोना के विरुद्ध चल रहे राष्ट्रव्यापी प्रयासों में और तेजी लाकर संक्रमण से हो रही हानि को कम किया जा सके। इस सप्ताह अभी तक देहरादून जिले में 180 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के द्वारा करीब डेढ़ हजार लोगों की मदद की गई है, 45 यूनिट रक्त, 24 यूनिट प्लाज्मा दान कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। रोजाना भोजन पैकेट,ऑक्सीजन सिलेंडर,जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं ,जबकि मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी abvp कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। दून अस्पताल,कोरोनेशन अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने का काम भी abvp के कार्यकर्ता कर रहे हैं। प्रदेश भर में 575 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के द्वारा अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मदद की जा चुकी है, वही 140 यूनिट रक्त,45 यूनिट प्लाज्मा दान भी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। इसी तरह सैनिटाइजर और मास्क वितरण समेत ऑक्सीजन सिलेंडर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं, प्रदेश कार्यालय मंत्री मनीष राय का कहना है कि जरूरतमंदों की सहायता abvp कार्यकर्ता कर रहे हैं, समाज में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता तथा विभिन्न तकनीकी माध्यम के सभी उपयोग से स्थिति से निपटने का प्रयास लगातार abvp के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं, वह आशा करते हैं कि युवाओं की विभिन्न सेवा कार्य तथा अन्य प्रयासों के द्वारा शीघ्र ही स्थिति सामान्य होगी प्रदेश के युवाओं से आग्रह करती है कि वह वैक्सीनेशन कार्यक्रम तथा प्लाज्मा डोनेशन हेतु नियमित जागरूकता अभियान के वाहक बने और सेवा कार्यों में भागीदारी करें।