Apnu Uttarakhand

प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी,शिक्षक संगठन ने जताया विरोध,कोर्ट जाने की दी चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को लेकर जहां राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा पहले से ही विरोध किया जा रहा था,तो वहीं आज शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर सीधी भर्ती जो कि विभागीय परीक्षा के माध्यम से ही होगी उसको लेकर लोक सेवा आयोग हरिद्वार के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। जिसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है राज्य शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि संगठन का एक ही वक्तव्य शुरू से लेकर अब तक सीधी भर्ती को लेकर रहा है कि प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती की बजाय प्रमोशन से भरा जाए लेकिन फिर भी प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी हो गया है जिसका संगठन पूरी तरीके से विरोध करता है और अब संगठन कोर्ट में इस मामले को लेकर लड़ाई लड़ेगा। हालांकि विभाग से लेकर तमाम अधिकारी और सरकार यही तर्क सीधी भर्ती को लेकर दे रहे हैं की सीधी भर्ती के पदों को भी शिक्षकों के द्वारा ही भरा जाएगा जो की अपनी सेवाएं विभाग में दे रहे हैं। इसलिए शिक्षकों का यह विरोध उचित नहीं है क्योंकि शिक्षकों के बीच से ही प्रधानाचार्य बनाए जाएंगे।

Exit mobile version