18 साल बाद सीएम तीरथ लेंगे शिक्षा विभाग की बैठक,जानिए आज होने वाली समीक्षा बैठक में किन बिंदुओं पर होगी चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत आज पहली बार शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं, बतौर मुख्यमंत्री बनने के बाद शिक्षा विभाग की यह पहली बैठक सीएम तीरथ की होगी,लेकिन शिक्षा विभाग की बैठक सीएम तीरथ 18 साल बाद लेने जा रहे हैं। जी हां 2000 से लेकर 2002 तक उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री के नाते तीरथ सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के कई बैठक ली हैं, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री पहली बार तीरथ सिंह रावत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री भी तीरथ सिंह रावत ही थे। सीएम तीरथ सिंह रावत दोपहर बाद 3:00 बजे से प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे तो वही शिक्षा सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। जबकि बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री वर्चुअल इस बैठक में गदरपुर से जुड़ेंगे बैठक के एजेंडे की बात करें तो बैठक में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की अध्यापकों की संख्या पर विचार किया जाएगा तो वही सर्व शिक्षा अभियान के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की भी जानकारी मुख्यमंत्री लेंगे, अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक या अन्य उपायों की भी जानकारी ली जाएगी,तो प्राथमिक विद्यालयों के अनुकरण की स्थिति, प्राथमिक विद्यालय में बच्चों तक किताबें पहुंचने की स्थिति, प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की ड्रेस, किताब और जूते बैग की स्थिति के बारे में भी जानकारी सीएम लेंगे, तो प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में भी विभाग के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी लेंगे। वहीं प्राथमिक स्कूलों में शौचालयों बिजली, फर्नीचर स्मार्ट क्लास,स्मार्ट ब्लैक बोर्ड कंप्यूटर और पेयजल की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे । वही माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों की खाली पदों वित्तीय स्थिति के साथ बच्चों की ड्रेस जूते बैग आदि की स्थिति के बारे में जानकारी लेनी साथ ही विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी मुख्यमंत्री लेंगे तो सर्व शिक्षा अभियान और रमसा के बजट के बारे में भी जानकारी सीएम लेंगे।