Apnu Uttarakhand

गोल्ज्यू देवता में प्रमोशन की अर्जी लगाने के बाद शिक्षा निदेशालय में धरने पर न्याय के लिए बैठे शिक्षक,दीपक जोशी भी पहुंचे समर्थन देने

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन न होने को लेकर शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है, ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते अब एलटी संवर्ग के शिक्षक शिक्षा निदेशालय में प्रमोशन किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, वही आज उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के द्वारा भी शिक्षकों को समर्थन दिया गया, महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने शिक्षा निदेशालय पहुंचकर शिक्षकों की प्रमोशन दिए जाने की मांग सरकार से जल्द की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दे दी। वहीं शिक्षक कुलदीप कुमार जोशी का कहना है कि शिक्षा विभाग शिक्षकों के साथ न्याय नहीं कर रहा है और प्रमोशन की मांग शिक्षकों की पूरी नहीं हो रही है, यहां तक कि उन्होंने गोल्ज्यू देवता में भी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर अर्जी लगाई है।  आप को बतादे कि शिक्षा विभाग में 2200 से ज्यादा  पदों पर एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन होने है,जो अटके हुए हैं, हालांकि मामला कोर्ट में होने के चलते तकनीकी पेंच फंसा हुआ है। ऐसा में देखना ये होगा कि आखिर कार जब शिक्षक न्याय की देवता गोलज्यू महाराज में भी प्रमोशन की अर्जी लगा चुके हैं, तो कब जाकर शिक्षकों की प्रमोशन होते हैं।

 

Exit mobile version