Apnu Uttarakhand

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शिक्षकों से सीएम करेंगे संवाद,शिक्षा मंत्री भी संवाद में रहेंगे मौजूद

देहरादून। नीति आयोग के द्वारा किए गए सर्वे में शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्तराखंड के चौथे नंबर पर आने को लेकर आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शिक्षकों से संवाद करेंगे। शिक्षकों के साथ संवाद करने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जहां शिक्षकों को चौथे नंबर पर आने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी देंगे तो वही कैसे उत्तराखंड शैक्षणिक गुणवत्ता में देश में टॉप स्थान पर पहुंच सकता है, इस पर भी चर्चा करेंगे, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बने वर्चुअल क्लासरूम स्टूडियो से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री शिक्षकों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसमें शिक्षक वर्चुअल स्टूडियो से जुड़े स्कूलों से जुड़ेंगे। सुबह 10:00 बजे से यह संवाद शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का शुरू हो जाएगा। शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए क्या कुछ निर्देश सीएम के साथ शिक्षा मंत्री देते हैं इस पर शिक्षकों के साथ होने वाले संवाद में सभी की नजर लगी हुई है।

Exit mobile version