Apnu Uttarakhand

कोरोना को मात देने के बाद कामकाज में जुटे सीएम,पेंडिंग सरकारी फाइलों का कर रहे है निस्तारण

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद आज से अपना सरकारी कामकाज शुरू कर दिया है । दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पेंडिंग सरकारी फाइलों का निस्तारण कर रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर 2020 को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद 28 दिसंबर 2020 को डॉक्टरों की सलाह के बाद सीएम त्रिवेंद्र को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था । सीएम त्रिवेंद्र को 2 जनवरी को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री फिलहाल दिल्ली अपने सरकारी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं डॉक्टरों ने सीएम को फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहने की सलाह दी है

Exit mobile version