Apnu Uttarakhand

सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने बाद सचिवालय – विधानसभा को बंद करने की उठी मांग,सैनेटाइज करने की भी सचिवालय संघ ने उठायी आवाज

देहरादून । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने बाद जहाँ उत्तराखंड में हड़कम्प मच है,वही स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए सचिवालय संघ ने उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा को 1 सप्ताह के लिए बंद करने की मांग की है,साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों की नियमित जांच कराए जाने की मांग सचिवालय संघ ने की है। सचिवालय संघ के अध्य्क्ष दीपक जोशी अनुरोध ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग एवं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री से किया अनुरोध किया है कि सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद किया जाए जिस पर सचिवालय संघ को आश्वासन मिला है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा । इसके अतिरिक्त सचिवालय एवं विधान सभा के सभी कार्यालय कक्षो को पूर्ण रूप से sanitize हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं कराए जाने का अनुरोध प्रमुख रूप से सचिवालय संघ ने किया है । जिससे किसी भी कार्मिक अधिकारी को संक्रमण का खतरा उत्पन्न न हो।

Exit mobile version