Apnu Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी के बड़े फैसले के बाद,उत्तराखंड शासन ने हाईकोर्ट से किया अनुरोध

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं कि जो जांचे पेपर लीक मामले को लेकर चल रही है,उनकी निगरानी हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा की जाए इस बात को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा हाईकोर्ट के डायरेक्टर जनरल को पत्र भेजा गया है । जिसमें उन्होंने उत्तराखंड सेवा अधिनस्थ चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं की निगरानी हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराए जाने का अनुरोध किया है,जिनके पेपर लीक हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पहले ही इसको लेकर हामी भर दी गई थी, तो वही आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा पत्र भेजा गया है,जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा,सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा, पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा,एई जेईई भर्ती परीक्षा शामिल है,जिनकी जांच अब हाईकोर्ट के सिटिंग जांच निगरानी में करने का आग्रह धामी सरकार के द्वारा कर दिया गया है।

Exit mobile version