Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई,शिक्षा सचिव ने निलंबन के आदेश किए जारी

देहरादून। उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद पहली बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है, यह कार्यवाही शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी के निलंबन को लेकर की गई है। आपको बता दें कि कल हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के द्वारा हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जोगिंदर सिंह राणा को सस्पेंड किए जाने की संस्तुति भेजी गई थी । जिस पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने मुहर लगाते हुए विद्या शंकर चतुर्वेदी और जोगिंदर सिंह राणा को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जोगिंदर सिंह राणा पर आचार संहिता लागू होने के उपरांत नियुक्ति पत्र जारी करने और समायोजन की कार्यवाही किए जाने शिकायत मिली थी । जिस पर शिक्षा सचिव ने जिला अधिकारी की संस्तुति पर मुख्य शिक्षा अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ जांच भी बिठाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version