Apnu Uttarakhand

कावड़ यात्रा स्थगित करने के बाद उत्तराखंड सरकार बड़ा फैसला,कलशों में पहुंचाया जाएगा दूसरे राज्यों में गंगा जल

देहरादून । श्रावण माह में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को कोविड-19 के दृष्टिगत स्थगित किये जाने का निर्णय यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल के मुख्यमंत्रियों से हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। लेकिन वर्तमान संकट को ध्यान में रखते हुए इसके लिये सहमति जतायी गयी है कि कांवड़ के दृष्टिगत पड़ोसी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों एवं मंत्रिगणों के माध्यम से उनके प्रदेशों को गंगाजल उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। गंगाजल के लिये हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को उनके समीप के प्रमुख मंदिरों में गंगा जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । प्रदेश सरकार द्वारा पीतल के बड़े कलशों में हर की पैड़ी से गंगा जल भरकर संबंधित प्रदेशों को उपलब्ध कराया जायेगा। सास के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि कावड़ यात्रा को स्थगित जरूर किया जा रहा है लेकिन परंपरा को बनाए रखने के लिए कलशा में सरकार गंगाजल दूसरे राज्यों में उपलब्ध कराएगी ताकि कावड़ यात्रा की परंपरा को बनाए रखा जा सके।

Exit mobile version