Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू,स्वास्थ्य मंत्री ने जताया सीएम का आभार

देहरादून। राज्य सरकार ने सूबे के दूर दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देते हुए एयर एंबुलेंस सेवा की सौगात दी है। राज्य के सीमांत जनपद चमोली से एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ आज कर दिया गया है। इससे पर्वतीय इलाकों के गरीब व आम मरीजों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने त्वरित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। डॉ रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में आज सीमांत जनपद चमोली से एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। एयर एम्बुलेंस के जरिये अब दूरदराज गांवों और दुर्गम क्षेत्रों के गरीबों एवं आम मरीजों को एयरलिफ्ट कर अच्छे एवं सुविधाजनक अस्पतालों में पहुंचाया जा सकेगा। डॉ रावत ने एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों की पीड़ा समझते हुए उन्हें इस सुविधा का लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू होने पर पहले ही दिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अस्पताल में भर्ती मैठाणा गांव के 6 मरीजों में से 3 मरीजों को रेफर कर देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। जो कि गैस सिलेण्डर फटने के कारण बुरी तरह झुलस गए थे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं में पहली बार ऐसा हुआ है कि आम मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा मिली है और भविष्य में आम लोगों को इसका लाभ मिलता रहेगा।

 

Exit mobile version